अगर आप 12 वी पास है तो आपके लिए खुल गया है नौकरी का पिटारा

सेंट्रल मेराइन फिशरीज संस्थान (सीएमएफआरआई) ने वरिष्ठ तकनीकी सहायक, स्टेनोग्राफर ग्रेड-III और एलडीसी के रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। शैक्षिक योग्यता के तहत तकनीकी सहायक के उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर विज्ञान / कंप्यूटर एप्लिकेशन में स्नातक की उपाधि प्राप्त की हो। स्टेनो पद के उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विधा में स्नातक की उपाधि प्राप्त की हो। वहीं एलडीसी पदों के उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से बारहवीं कक्षा पास की हो।

एलडीसी पद का उम्मीदवार की कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टंकन दक्षता हो। वहीं स्टेनो के उम्मीदवार ने 50 शब्द प्रति मिनट ट्रांसक्राइव करने में दक्ष हो। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएगी। वेतनमान के तौर पर तकनीकी सहायक के उम्मीदवार को 9300 - 34800 रुपये तथा ग्रेड पे 4200 रुपये दिया जाएगा। वहीं अन्य दोनों पदो के उम्मीदवारों को 5200 - 20200 रुपये तथा ग्रेड पे पदों के अनुसार 2400 / 1900 रुपये दिया जाएगा।

आयु सीमा के तहत इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा पदों के अनुसार 30 - 27 वर्ष निश्चित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के मुताबिक आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 16 फरवरी, 2015 से की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विज्ञापन के साथ संलग्न आवेदन पत्र को निर्धारित प्रारूप में भरकर तथा समस्त दस्तावेजों की अभिप्रमाणित प्रति संलग्न कर विज्ञापित पते पर भेजें। आवेदन स्वीकार करने के अंतिम तिथि 16 फरवरी, 2015 है। आवेदन करने तथा आवेदन संबंधी आवश्यक जानकारी के लिए उम्मीदवार सीएमएफआरआई की वेबसाइट http://cmfri.org.in/career.php लॉग ऑन करें।

साभार : अमर उजाला 

Comments

Popular posts from this blog

New Job Announcement by DEVNET 04.10.2017

DEVNET Job Alerts 08.03.2017