आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में 493 पदों पर बंपर भर्ती

आर्यावर्त ग्रामीण बैंक ने विभिन्न पदों पर कुल 493 भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इन पदों में ऑफिसर स्केल-I के 201 पद, ऑफिसर स्केल-II के 20 पद और असिस्टैंट (मल्टीपरपज) के 272 पद शामिल हैं। वेतनमान के तौर पर स्केल-II के लिए 19,400 - 28,100 रुपये, ऑफिसर स्केल-I के लिए 14,500 - 25,700 रुपये तथा ऑफिस असिस्‍टैंट (बहुउद्देश्य) के लिए 7200-19300 रुपये निर्धारित है। ऑफिसर स्केल के उम्मीदवार के लिए प्रोबेशन पीरियड 2 वर्ष है तथा ऑफिस असिस्टैंट (मल्टीपरपज) के उम्मीदवार के लिए प्रोबेशन पीरियड 1 वर्ष का है।

आवेदन शुल्क के तौर पर ऑफिसर स्केल के सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 150 रुपये, ऑफिस असिस्टैंट (मल्टीपरपज) के उम्मीदवार को 100 रुपये तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 50 रुपये निर्धारित प्रक्रिया से जमा कराना होगा। आवेदन शुल्क के लिए चालान बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध है। वेबसाइट से चालान डाउनलोड कर आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की किसी शाखा में जमा कराना होगा। आवेदक चालान की आवेदक कॉपी और चालान की प्राप्ति सहेज कर रख लें।

पदों के ‌अनुसार शैक्षिक अर्हता आईबीपीएस की वेबसाइट पर दिए गए हैं। संबंधित शैक्षिक योग्यता के अतिरिक्त जिन अभ्यर्थियों ने सितंबर / अक्टूबर 2014 में आरआरबी के लिए आईबीपीएस द्वारा आयोजित ऑनलाइन सीडब्‍ल्यूई में निर्धारित अंक प्राप्त किए होने चाहिए। इन पदों पर चयन के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार ने इस परीक्षा में 80 अंक तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार ने 70 अंक प्राप्त किया हो। बैंक प्राप्ति में शाखा का नाम, शाखा की कोड संख्या, ट्रांजेक्शन आईडी नं., जमा कराने की तिथि एवं राशि आदि दिया गया हो। इसे साक्षात्कार के समय प्रस्तुत करना होगा।

मेरिट सूची के आधार पर आवेदक को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार का आयोजन लखनऊ में किया जाएगा। साक्षात्कार स्थल का पूर्ण विवरण कॉल लेटर में दिया जाएगा। इसे बैंक की वेबसाइट पर भी दिखाया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2015 है। आवेदन करने तथा आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बैंक की वेबसाइट पर http://aryavart-rrb.com/recruitment-CWE-RRBs-III/GBA_Advertisement.pdf पर लॉग ऑन करें।

सुचना साभार : अमर उजाला

विभिन्न सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को ज्वाइन करे www.sjobsconsultancy.blogspot.com

Comments

Popular posts from this blog

New Job Announcement by DEVNET 04.10.2017

DEVNET Job Alerts 08.03.2017